मकराना (मोहम्मद शहजाद)। माली (सैनी) समाज सामूहिक विवाह समिति 6 गांव मकराना, परबतसर, बोरावड़, बिदियाद, बडू व कालवा मुख्यालय परबतसर की आम सभा बडू में समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया की अध्यक्षता में हुई। समाज की सभा में नव गठित प्रबन्ध कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
जिसमें समिति महासचिव मनोज कच्छावा, कोषाध्यक्ष सूरजमल टाक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपतलाल सोलंकी, महिला अध्यक्ष मंजू सैनी, महिला संरक्षक गीता सोलंकी, प्रचार प्रसार मंत्री देवाराम सैनी बिदियाद को बनाया गया। अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया ने बताया कि माली (सैनी) समाज के आगामी सामूहिक विवाह समारोह बडू गांव में फुलरिया दूज 1 मार्च को सम्मेलन होना है। उसे सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए जाने के लिए जोडा पंजीयन प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी में प्रवक्ता नौरतमल सिंगोदिया व लोकेश मालाकार, संरक्षक सेवाराम दगदी, रामप्रसाद तंवर, ओमप्रकाश व भंवरलाल गहलोत सभी छ गांव से उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए। इस दौरान परबतसर अध्यक्ष सत्यनारायण दगदी, मकराना श्रवणलाल सोलंकी, बोरावड तेजपाल बागड़ी, कैलाशचंद तंवर बिदियाद, सुखदेव बागड़ी कालवा, नारायण गहलोत बडू मौजूद रहे।