मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान सरकार युवाओं को अपनी कला, संस्कृति, और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 67 की क्रियान्विति हेतु मकराना ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन दिनांक 9 दिसम्बर को रांदड़ भवन मकराना में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड वेबसाईट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न लोक कलाओं, वादन, गायन आदि का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा और विजेता दल जिला स्तर पर भाग लेने हेतु जायेंगे। युवा महोत्सव में कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने का मौका मिलेगा। प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा यह महोत्सव
आयोजन सचिव शुक्ला ने बताया कि युवा उत्सव का आयोजन राजस्थान के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने में मदद करेगा। यह उत्सव युवाओं के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जिससे वे अपनी कला और संस्कृति का प्रचार कर सकेंगे और विभिन्न क्षेत्रों से अपनी पहचान बना सकेंगे।