रेलवे संगठनों की मान्यता  चुनाव में अंतिम दिन बुथ नं.10पर1002ने कुल मत डाले।


आरपीएफ की देखरेख में      शांति पूर्ण  हुआ मतदान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे में कर्मचारी संगठनों  को मान्यता प्रदान करने हेतु अंतिम दिन 6 दिसंबर को फुलेरा रेलवे  स्टेशन बूथ नंबर 10 पर 1002 रेलवे कर्मचारियों ने शांति पूर्ण मतदान किया। रेलवे स्टेशन प्राप्त जानकारी अनुसार1073 मतदाताओं में से 1002 ने मतदान किया,जो 93.38% रहा।


जबकि रेलवे इंस्टिट्यूट। के बूथ नं. 11 पर 4 व 5 दिसंबर 24 को कुल 615 मतदाताओं में से 569 ने मतदान किया जिसका 92.52% मतदान रहा। गौरतलाप है कि रेलवे संगठनों को मान्यता प्राप्त चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए, इसके लिए एन डब्ल्यू आर आई यू के नरेंद्र चाहर,एस. के. माथुर, यू पी आर एम एस के मनीषशर्मा, सुनील यादव, एस आर बी के यू के.सीपी मानोता तथा पी आर .के.पी.के नरेंद्र कुमार मित्तल व गिर्राज प्रसाद मीणा ने सभी मतदाताओं कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए  धन्यवाद प्रेषित किया है

वही सभी संगठनों एवं रेल कर्मचारी मतदाताओं ने रेलवे इंस्टिट्यूट पोलिंग पार्टी सदस्यों एवं चुनाव अधिकारीआर एम वार्ष्णेय की व्यवहार कुशलता की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer