संविधान निर्माता व गरीबों के मसीहा थे बाबा साहेब: एमके वर्मा व रतनराजोरा,
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के बस स्टैंड स्थित डॉ.अंबेडकर सर्किल पर, भीमराव अंबेडकर वेलफेयर मेमोरियल सोसाइटी एवं अंबेडकर मंडल संस्था फुलेरा के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का 68 वां परिनिर्वाण दिवस संस्थाओं के अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा व परसराम भधाला के नेतृत्व में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, एम के वर्मा पार्षद सरवनवर्मा जितेंद्र वर्मा राजकुमार सैनी भंवरलाल सांभरिया हनुमान कटारिया गणपत हटवाल रूपचंदउज्जैनिया गोपाल डेनवाल शेखर डेनवाल लक्ष्मीकांत वर्मा प्रमोद मीणा प्रदीप बिरला सुरेश वर्मा सहित उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर एमकेवर्मा रतन राजोरा सहित वक्ताओं ने भारत रत्न से अलंकार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा थे तथा देश के हर नागरिक के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया, गौरतलब है कि उनकी मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा तक दे दिया, वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के बताएं मार्ग पर चलना ही
उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।