फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय शाकम्भरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव में अल्फा योगा कॉलेज एवं अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा, कि दो बालिकाओं का चयन हुआ। छात्रा प्ररेणा यादव ने एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पूजा श्री यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
युवा महोत्सव में विभिन्न प्रकार कि 11 कलाओं का प्रदर्शन किया गया था। जिस में 700 से अधिक पंजीकृत विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्ररेणा यादव अपनी कला का प्रदर्शन अब संभाग-स्तर पर करेगी। बालिकाओं का संस्था परिसर में संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा,पीईओ एवं प्रधानाचार्य प्रहलाद कलावत ,उमराव सिंह, शंकर सैनी,सुरेशचौधरी, चेतन कुमावत, अशोक शेष्मा,
अभिषेक कालीरावणा, संदीप चौहान, सुशील त्यागी, दिनेश शर्मा,रोशन टेलर, आकाशवाणी कलाकार प्रकाश चौपड़ा,नितासाहु, राधा कुमारी,निशा कंवर, सीमा,राजु, किरण, अंजू प्रजापत, वर्षा सैनी आदि ने बालिकाओं को स्मृति- चिह्न एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।