रूण फखरुद्दीन खोखर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभियान में किया भरपूर सहयोग
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के रूण सेक्टर में रविवार को पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के नौनीहालों को दवा पिलाई गई । रूण सेक्टर के सुपरवाइजर मोहम्मद आरिफ ने बताया इस दौरान गांव रूण सेक्टर के भटनोखा, इंदौकली, हिलोड़ी गांवों में कुल 12 बूथ बनाए गए,
जिसमें चिकित्सा कर्मियों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ,आशा सहयोगिनीयों ने भी सहयोग दिया। एएनएम सविता ने बताया
इस दौरान रूण सेक्टर में 557 नौनीहालों को पल्स पोलियो दवा पिलाई गई। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को वंचित रहे बच्चों को घर-घर और ढ़ाणी ढाणी जाकर दवा पिलाई जाएगी।
रूण के बड़ला चौक बूथ पर एएनएम उर्मिला जोशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनोहरी देवी, ताहिरा बानो, पिंकी शर्मा और बल्लू सेवक ने सहयोग दिया। लैब सहायक राजेंद्र सारण ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वंचित नौनिहालों को दवा जरूर पिलाएं।