फुलेरा के प्रमुख गणगौरी बाजार के 100 फुट चोडे रास्ते पर अतिक्रमण।

सुबह 8 बजते ही सिकुड़ जाता है बाजार,
प्रशासन की उदासीनता के चलते लोग करते हैं कब्जा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्रशासन की अनदेखी कही जाए लापरवाही जिसके चलते फुलेरा का गणगौरी बाजार अस्थाई अतिक्रमण  की भेंट चढ़ जाता है। बाजार के  व्यापारियों ने बताया कि कस्बे के प्रमुख गणगौरी बाजार सड़क की चौड़ाई करीब 100 फीट चोडी है,रात 10 बजे बाद प्रातःतक ये सड़क सो फुट  चौड़ी दिखती है।

लेकिन हर दिन सुबह 8 बजते ही अस्थाई अतिक्रमण के चलते रोड की चौड़ाई 30 फुट में सिकुड़ जाती है। मुख्य बाजार में स्थाई दुकानें जो लाखों की लागत से आजीविका चलाते हैं लेकिन उनकी दुकानों के सामने लोगों ने अनाधिकृत थड़ी-ठेलो व तख्ते लगाकर अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर स्थाई दुकानदारों के सामने रोजगार में रोडे बनजाते हैं,  उनके ग्राहक उन दुकानों पर पहुंच ही नहीं पाते वहीं  मुख्य बाजार में ट्रक एंव पिकअप खड़े होने से भी रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। तथा मुख्य बाजार की जो सुन्दरता बनी होती है उस पर भी ग्रहण लग रहा है। स्थानीय दुकानदारों की ओर से कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात भी समस्या जस की तस बनी हुई है।


गौरतलब है कि पुलिस व प्रशासन की ओर से समय -समय पर वैडिंग-नॉन वैडिंग जोन की बैठकों के पश्चात भी सिर्फ कागजों में ही खानापूर्ती की जाती है। वहीं जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की कमी के चलते प्रमुख बाजार की दशा पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, जिससे यहां के व्यवसायी अपने आप को ठगा महसूस करने लगे है।प्रमुख बाजार में दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण से व्यवसाईयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer