2 हजार रू. का ईनामी अरोपी 3 माह से चल रहा था फरार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा थाना इलाके में फर्जी इकरारनामा कर फर्जी रजिस्ट्री देकर रुपए लेने वाला आरोपी तीन माह से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर 24 को परिवादी नवरतमल यादव पुत्र रामचंद्र निवासी किशोर सिंह पुरा थाना फुलेरा को प्लाट नंबर 5 श्याम नगर फुलेरा का फर्जी ईकरारनामा कर एक लाख रुपए आरोपी राहुल प्रजापत ने प्राप्तकर लिए एवं आरोपी राहुल प्रजापत द्वारा इकरारनामा से पूर्व फर्जी रजिस्ट्री तैयार की हुई परिवादी नौरतमल को दे दी आदि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया,
प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी राहुल प्रजापत अपने घर से फरार हो रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रजनीश पूनिया जयपुर ग्रामीण, सांभर उप पुलिस अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन मैं तथा फुलेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने आसूचना संकलन करते हुए तथा तकनीकी सहायता द्वारा 8 दिसंबर 24 को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी राहुल प्रजापत 30 साल निवासी कुम्हारों की ढाणी तेजा का वास सांभर, मुलजिम को गिरफ्तार करने में कैलाश चंद एअसआई,कांस्टेबल रतनलाल, विश्वेंद्र कुमार, प्रकाश चंद व समुंदर सिंह थे।
श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुये बताया है कि दिनांक 04.09.2024 को परिवादी श्री नोरतमल यादव पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी श्योसिंहपुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर को प्लाट न० 05 श्याम नगर फुलेरा का फर्जी इकरारनामा कर एक लाख रूपये मुल्जिम राहुल प्रजापत ने प्राप्त कर लिये एवं राहुल प्रजापत द्वारा इकरारनामा से पूर्व फर्जी रजिस्ट्री तैयार की हुई परिवादी श्री नोरतमल यादव को दे दी। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरणः- प्रकरण दर्ज होने के उपरान्त ही अभियुक्त राहुल प्रजापत अपने घर से फरार हो
गया, जिससे मुल्जिम को पकड़ना मुश्किल हो रहा था जिस पर मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु श्री रजनीश पूनियां आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण व श्री अनुपम मिश्रा आरपीएस वृताधिकारी वृत सांभरलेक के सुपरविजन में तथा बाबूलाल उ.नि. थानाधिकारी फुलेरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा दिनांक 08.12.2024 को मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- राहुल प्रजापत पुत्र प्रभुदयाल प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 30 साल निवासी कुम्हारों की ढाणी तेज्या का बास पुलिस थाना सांभरलेक जिला जयपुर ग्रामीण।
पुलिस टीम का विवरणः- श्री कैलाशचन्द स.उ.नि., श्री रतनलाल कानि 21, श्री विश्वेन्द्र कुमार कानि 297, श्री प्रकाशचन्द कानि 1974, श्री समुन्द्र सिंह कानि 2470