गहलोत के 43 वें जन्मदिन पर समाज ने 300 कुष्ठ रोगियोंको करवाया नाश्ता,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का 43वां जन्मदिनआज सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान रेल शाखा के द्वारा इंदिरा कुष्ठ आश्रम मे केक कटवाकर व लगभग 300 रोगियों को नाश्ता करवाकर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का 43वां जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी ‘रेलवे’थे।इसके साथ रेल शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सैनी,महासचिव मातूराम सैनी,संरक्षक के.एल.भाटी, कोषाध्यक्ष बृजेशकुमार सैनी,पवन सैनी,चोथ मल सैनी,सुरेश सैनी,जितिन सैनी,मनोज, राजू सैनी, इन्द्राज सैनी, सेवानिवृत्त रामस्वरूप सैनी, समाज सेवक मुकेश सैनी,प्रदेश महासचिव मदनलाल ने दुध व ब्रेड वितरित करके पुण्य कार्य किया है।
इस अवसर पर रेल शाखा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सैनी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गहलोत सरल स्वभाव एवं सेवा भावी व्यक्तित्व के धनी है हम उनकी दीर्घायु, निरोगी काया ,उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ भविष्य मे और उच्च पद्दस्त होने की आशा करते हुऐ शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित दी।