नागौर जिले में बीएसएनएल की 4G सेवाओं का विस्तार युद्ध स्तर पर

रूण फखरुद्दीन खोखर


*कुचामन और मकराना खंड पूर्ण रूप से 4G में हो गए हैं अपग्रेड*

*रूण -खजवाना क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा सुधारने के लिए सौंपा ज्ञापन*

रूण-भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें 2G और 3G के बदले 4G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा आगामी 2 महीने में सभी जगह मिलने की संभावना है।



*रूण आरडीएस ने सौंपा ज्ञापन*
गांव रूण के बीएसएनएल आरडीएस फखरुद्दीन खोखर ने नागौर जिला दूरसंचार उप महा प्रबंधक हरिचरण को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि रूण, खजवाना, संखवास, जनाणा, इंदोकली ,ग्वालू,सैनणी,नोखा चांदावता ,असावरी, भटनोंखा, ओलादन, देशवाल क्षेत्र में बीएसएनएल के काफी उपभोक्ता भी है मगर कई गांवो में नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं आता है और आसपास के कई गांवो में जहां पुराने टावर लगे हुए हैं वहां पर भी 2G और 3G का भी नेटवर्क बराबर नहीं मिल रहा है इसीलिए कई उपभोक्ता बीएसएनएल को छोड़कर दूसरी कंपनी में जा रहे हैं, इसलिए इन गांवो में जहां टावर है उनको 4G में अपग्रेड किया जाए ,इसी प्रकार इस क्षेत्र के बीएसएनएल टावर से वंचित जो भी गांव है वहां बीएसएनएल की सुविधा शुरू करने पर इन गांवो में बेहतरीन नेटवर्क मिलने पर नए ग्राहकों की भी संख्या बढ़ेगी।

सहायक महाप्रबंधक राजेश चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल के टावरों पर इस्तेमाल किए गए सभी 4G के उपकरण पूरी तरह स्वदेशी तकनीकी से बनाए गए हैं, यह पहल न केवल भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी मजबूती प्रदान करती है, वर्तमान में कंपनी उन्नत तकनीक और विश्वसनीयता सेवाओं के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*रूण खजवाना क्षेत्र में इसी महीने में शुरू होगी 4G सेवा*

नागौर उपमहाप्रबंधक हरिचरण ने मीडिया को बताया कि बीएसएनएल ने फर्स्ट इंटरनेट स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शहरी और ग्रामीण एरिया में नागौर जिले में अब तक 85 से ज्यादा मोबाइल टावरों को 4G में अपग्रेड किया है और जल्द ही वंचित गांवों में आगामी 2 महीने में 4G सेवा से जोड़ने का हमारा प्लान है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी प्रकार जिन गांवों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं है उन्हें भी एयर ऑन करने का काम मार्च महीने के पहले पहले शुरू कर रहे हैं, इन्होंने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा हाल ही में टैरिफ में ली गई बढ़ोतरी के चलते उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की तरफ देखने को मिल रहा है इसीलिए हम भी उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी प्रकार रूण, खजवाना,जनाणा, संखवास के जो भी पुराने टावर हैं उनको इसी महीने में 4G में अपग्रेड करने का हमारा लक्ष्य है।

*इन स्थानों पर मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, सिम केवाईसी कराना जरूरी*

मोबाइल अनुभाग नागौर के उप मंडल अभियंता हिम्मतसिंह ने बताया नागौर जिले में 85 पुराने टावरों पर और 19 नए टावरों को 4G में शुरू करने के साथ-साथ वंचित सभी गांवों में बीएसएनएल की सुविधा जल्द ही शुरू होगी। इन्होंने बताया कि अब तक डीडवाना ,लाडनूं, कुचामन सिटी, मेड़ता सिटी, नांवा, खींवसर ,रिया बड़ी ,जायल और डेगाना खंड के गांवो में 19 नए टावर लग चुके हैं। इसी संदर्भ में विभाग नागौर के कनिष्ठ दूरसंचार अभियंता तरुण पंवार ने बताया ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पेपर फॉर्म भरकर मोबाइल सिम ली थी, पर ऐसे उपभोक्ताओं ने अभी तक इलेक्ट्रिक केवाईसी नहीं करवाई है ,उनकी आउटगोइंग कॉल सुविधा को बंद किया जा रहा है, केवाईसी करवाने के लिए उनका नंबर रिस्टोर किया जाएगा, इसीलिए बीएसएनएल के नजदीकी उपभोक्ता सेवा केंद्र,आरडीएस या रिटेलर के पास आधार कार्ड ले जाकर पुराने नंबर की न्यू 4G सिम ले सकते हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer