[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी की मासिक बैठक आयोजित।




फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंसनर सोसाइटी की मासिक बैठक सांभर बाय पास रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित की गई। बैठक समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई,


विशिष्ट अतिथि एम एल कुमावत,सचिव लालचन्द कुमावत, कोषाध्यक्ष सी पी त्रिपाठी, अंकेक्षक एम के वर्मा, महेशसहाय शर्मा   एवँ पेंशनर्स की उपस्थिति में की गई, सोसाइटी  में कुर्सियों के लिए किए गए सहयोग के लिए साथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, बैठक में सीपी त्रिपाठी ने सोसाइटी द्वारा पेंशनर साथियों के पूर्व के बकाया राशि के भुगतान के बारे में,नए प्राप्त पी पी ओ के बारे में व पीएनबी में बकाया 7वीं सीपीसी के  नए पी पी ओ के बारे में विस्तार से बताया गया l

कुमावत  ने नेशनल इंक्रीमेंट, मेडिकल कार्ड /उम्मीद कार्ड से भारत के किसी भी हॉस्पिटल में आपातकाल में रेफर की सुविधा, रनिंग स्टाफ़ (ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट)  एवँ सी एल आई के एम ए सी पीआश्रितों की फ़ैमिली पेंशन और ओवर पेमेंट के केसों के बारे में विस्तार से बताया l नौनिहाल सिंह ने समस्याओं के बारे में संगठित होकर सरकार और रेलवे से  संघर्ष / कार्यवाही  करने के बारे में और आरटीआई के बारे में बताया l मोती लाल  ने स्वस्थ रहने के गुर बताए l साथी श्याम लाल सैनी ने भी PNB बैंक में लॉकर सुविधा लेने और दैनिक दिनचर्या व्यवस्थित रखने के बारे में बताया l संस्था के संरक्षक रामेश्वर दास  ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग और व्यायाम करने की सलाह दी और सभी को बधाई दी l

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]