फुलेरा (दामोदर कुमावत)
बलाई समाज विकास परिषद के तत्वाधान में एक शिष्ट मंडल पार्षद श्रवन वर्मा,त्रिलोकभाटी, जितेंद्र वर्मा व एंडवोकेट अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से मिलकर
बिचुन रोड के पास बलाई समाज सामुदायिक भवन के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए स्वायत शासन विभाग द्वारा मांगी गई तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट भिजवाने को लेकर ज्ञापन दिया।
इस पर अधिशासी अधिकारी ने निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष प्रमोद कलावत, महामंत्री राम प्रसाद नरनोलिया, सुगंध चंद डोसीवाल,मोतीलाल वर्मा, पांचूलाल बरवड़, कुंदनमलवर्मा, कालूराम पोरवाल व भंवरलाल सांम्भरिया सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।