शिक्षा व क्रिडा में अब्बल रहे विद्यार्थी हुए सम्मानित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय फुलेरा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्या नविता वर्मा रही।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि नविता वर्मा का स्वागत करते हुए, विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्य क्रम के दौरान बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं सामूहिक लोक नृत्य, योग व एरोबिक्स, राजस्थानी एवं पंजाबी सामूहिक नृत्य, आर्केस्ट्रा आदि प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर वर्ष 2024 के 12वीं व 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विधि माथुर पीजीटी (भौतिकी), ज्योति पाराशर पीजीटी (अर्थशास्त्र), बंशीधर वर्मा पीजीटी (हिन्दी), श्रीराम शर्मा पीजीटी (गणित), मंजु सिंह पीजीटी (इतिहास), बंशीलाल पीजीटी (जीव विज्ञान), हरिसिंह गुर्जर पीजीटी (भूगोल), देवेन्द्र कुमावत पीजीटी (रसायन), बृजेश कुमावत टीजीटी (गणित), बबीता खोखावत टीजीटी (गणित) तथा शिवांगी बिदुआ शारीरिक शिक्षिका को खेल उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकरसम्मानित किया गया ।
बोर्ड परीक्षा 2024 में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले कक्षा 10 में निर्भय कुमावत तथा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में अभिनव कुमावत तथा कक्षा 12 कला वर्ग में कुमारीअर्शिया श्योराण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियागया, वहीं खेलों में दीपिका चौधरी, पायल चौधरी, शिखा चौधरी, प्रियंका धाकड़, मनीषा बाना को अन्डर 17 गर्ल्स हॉकी में (एसजीएफआई) में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नविता वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं इनकी प्रतिभाओं को तराशना हमारा कर्तव्य है। हमें जीवन कौशलों को जीवन मूल्यों के साथ विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षिका विधि माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।