( दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे सहित आसपास के गाँवो में तीसरे दिन घर घर नन्हें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई । नन्हें बच्चों ने गटकी पोलियो की दवा आचार्य श्री तुलसी तेरापथ राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
सुपरवाइजर मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि इसके तहत 2 मोबाइल टीम तथा 6 ट्रांजिस्ट बूथ बनाए गए है।पल्स पोलियो के 3 दिन डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की पादूकलां सेक्टर में करीबन 495 एंव पादूकलां कस्बें में 413 बच्चो को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई चिकित्सा विभाग के कार्मिकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी ने सैकड़ों नन्हें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीताराम डारा डॉ. राशिका दाधिच आयुष चिकित्सक गौरव सामोता, एलएचवी कीर्ति शर्मा, पल्स पोलियो महा अभियान के सुपरवाइजर मुकेश कुमार प्रजापत, नर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी स्वयंसेवक मौजूद रही।