सर्द हवा से हुई सर्दी की ठिठुरन के चलते अलाव का सहारा लेने लगे ग्रामीण
( दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे सहित आसपास ग्रामीण आचंल में रविवार से शुरू हुई सर्द हवा का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। दिसंबर माह की शुरुआत में बढी ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सार्वजनिक स्थानों सहित दुकान व गली मोहल्लों में ग्रामीणों को सर्द हवा से बचने के जतन करते देखा गया।
टू व्हीलर वाहन चालक भी गर्म कपड़े मुंह बांधकर सर्दी का बचाव करते नजर आए रविवार से बदले मौसम के मिजाज पर मंगलवार सुबह चार बजे से आसमान में चारों ओर सर्द हवाओं का यह सिलसिला दिन भर चलता रहा दोपहर में निकली धूप से ग्रामीणों को सर्द हवाओं से कुछ पाल राहत मिली लेकिन सांय होते-होते एक बार फिर चली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई।
दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सर्दी का बचाव करने का जतन करते हुए अलाव तापते नजर आए और गर्म कपड़े भी पहने हुऐ। पिछले दो दिनों से सर्दी बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह अजमेर बीकानेर नेशनल हाईवे पर वाहन चालक अपनी-आप ने वाहन की हेडलाइट जलते हुए सहारे गुजरते हुए वाहन दुकानदार अल सुबह सर्दी के बचाव के लिए अलाव करते हुऐ