( दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 11दिसम्बर 2024 बुधवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी उत्सव 11दिसम्बर 2024(बुधवार) को श्री श्याम प्रभु का गुणगान व ताली कीर्तन दोपहर 4.00 बजे से द्वारा श्याम महिमा का गुणगान किया जाएगा।
तैयारियां शुरू श्याम मित्र मंडल विकास समिति के सदस्य कार्यकर्ता जुटे तैयारी में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे अलौकिक श्रृंगार श्याम प्रेमी मुकेश अग्रोया मेड़ता सिटी द्वारा महाआरती-सायं 6.00 बजे मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी
श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि 11दिसम्बर 2024 के शुक्ल पक्ष की मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी पर्व पर और अखंड ज्योति नयनाभिराम श्रृंगार पुष्प वर्षा की जाएगी बड़ी संख्या में श्याम भक्त सभी श्यामप्रेमी इस श्याममयी आयोजन का लाभ लेवें ।