खंडेल निर्माण संस्था की मासिक बैठक आयोजित।

प्रतिभावान 21बालिकाओं को बांटे शैक्षणिक टैबलेट।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निर्माण संस्था खंडेल की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्य क्षेत्र से कुल 640 ग्रामीण, पुरुष, युवक युवतियां सम्मिलित हुई । आज की बैठक में विगत माह में किए गए कार्य की जानकारी दी जिसमें दीपावली पर्व पर 587 परिवारों को खाद्य सामग्री किट से लाभान्वित किया गया था ।

आज की बैठक में इंग्लैंड से पधारे खण्डेल लाइट इंग्लैंड चैरिटी के अध्यक्ष डॉ पीटर गॉफ एवं उनकी पत्नी श्रीमती ब्रिजिट गॉफ मुख्य अतिथि रहे। मासिक बैठक में 21 प्रतिभावान बालिका संसद की बालिकाओं को शैक्षणिक टेबलेट वितरित किया । चार प्रसव बाद माताओं को पोषाहार दिया गया  एवं दो नवजात बालिका की माता को झूला,ड्रेस व खिलौने वितरित किए ।

मासिक बैठक में इंग्लैंड से पधारे डॉक्टर पीटर गॉफ ने  खंडेल लाइट, इंग्लैंड चैरिटी के माध्यम से निर्माण संस्था खंडेल की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की तथा इन कार्यों को बहुत उपयोगी बताया साथ ही बालिका संसद की बालिकाओं के लिए लाइब्रेरी से जुड़ना, कंप्यूटर सीखना, सिलाई सीखना इत्यादि कार्यों के प्रति अपनी और अपने बोर्ड की रुचि दिखाई तथा उन्हें आगे भविष्य में और जोड़ते हुए और मदद करते रहने की बात कही । श्रीमती ब्रिजिट गॉफ ने भी निर्माण संस्था खंडेल की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की तथा बालिका संसद की बालिकाओं के शिक्षा से जुड़ाव और स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए निर्माण संस्था की ओर से दी जा रही सहायता पर हर्ष जताया । आज की मीटिंग में डॉक्टर पीटर गॉफ अध्यक्ष खण्डेल लाइट इंग्लैंड ने आगामी आने वाले 2025 में अक्टूबर माह में निर्माण संस्था
खंडेल की 40वीं वर्षगांठ पर इंग्लैंड से अन्य अतिथियों के साथ सम्मिलित होने का कार्यक्रम बताया और कहा कि खंडेल लाइट बोर्ड से अन्य 6 सदस्य भी अगले वर्ष संस्था प्रांगण में आएंगे। आज की बैठक में निर्माण संस्था खंडेल के अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी दायमा उपाध्यक्ष  मांगीलाल कुमावत, कार्यकारिणी सदस्य
हरजी राम , बागेश्वर वर्मा और विशिष्ट अतिथि  जनेश्वर वर्मा ग्राम सहेलियां मंजू देवी, मीरा देवी , माया देवी, सुनीता देवी, सुरज्ञान कंवर, संजू कंवर और संस्था स्टाफ से अर्जुन सिंह शेखावत, निशा कंवर, चंद्रकांता वर्मा और मनोज कुमार इत्यादि सम्मिलित रहे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer