फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा तहसील के सांभर पंचायत समिति की आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत की अनुशंसा पर एक नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किया गया जो कि ग्रामीणों की काफी समय से जरूरत थी और छोटे बच्चों को लगभग 1 किलोमीटर दूर जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
सरपंच नवरतन कुमावत और पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के अथक प्रयास से नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करने पर ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए सरपंच नवरतन कुमावत के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने फुलेरा पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के निवास पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर और साफा बंधवाकर सम्मान किया,इस मौके पर सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि नवीन आंगन बाड़ी केंद्र स्वीकृत होने से ग्राम वासियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा
क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को प्राथमिक स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए कम से कम 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था जिससे छोटे बच्चों को शिक्षा प्राप्त होने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था । उन्होंने बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा, इस कहावत को चरितार्थ करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर पर बच्चों की शिक्षा के गुणवत्ता और मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की भविष्य मेंअहम भूमिका रखता है।