ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

संत गंगादास महाराज आश्रम मे सप्त दिवशीय सतसंग कथा का हुआ समापन्न



नरेना पिठाधिष्वर आचार्य ओम दास महाराज का रहा सानिध्य

मेड़ता सिटी :  मेड़ता शहर के विष्णुसागर सरोवर पर स्थित संत गंगादास महाराज आश्रम मे चल रही सप्त दिवशीय सत्संग कार्यक्रम का समापन्न बुधवार कों हुआ कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए आश्रम संत पुरुषोतम दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सात दिवशीय इस कार्यक्रम का सुभारम्भ पांच दिसंबर से हुआ

जिसमे कथा का वाचन संत सुखदेव महाराज के मुख़ारबिंद से किया गया  समापन्न मोके पर  नरेना पीठाधिस्वर आचार्य श्री ओमदास महाराज का पावन सानिध्य रहा  तथा अंत मे  वाणीजी कि महाआरती के साथ ही कथा का समापन्न किया गया तथा पौ धाम सेमहंत रामनिवास दास महाराज,नरैना से सुखदेव महाराज, कुचामन से काजूबाई किन्नर, मेड़ता गादीपती राजकुमारी किन्नर मंचासीन रहे इस दौरान
दादू वाणी का अखंड पाठ किशन दास  महाराज द्वारा सात दिनों तक किया गया

समापन्न मोके पर संत तुकाराम महाराज, संत  प्रीतम दास महाराज, संत भगवान दास महाराज, साध्वी इंदु कृष्णा,संत चेतन दास महाराज बगड़, संत ओम दास महाराज नीमडी, सन्त कैलाश दास महाराज, सन्त गोपाल दास महाराज, संत मेड़ता नाथ महाराज, संत मोहन दास महाराज, संत परशुराम महाराज, साध्वी विमला बाई, जमुना बाई, संत रामप्रकाश महाराज नोखा चंदावता,रामकरण कंमेडिया डांगावास, घेवर राम डिया, अध्यापक रामजीवन डिडेल,हरसुख  खीचड़, नवीन नाडावत, रामस्वरूप प्रजापत ओम प्रकास धामनिया सुनील नेहरा, राम रतन नेहरा,रामचंद्र अध्यापक, धर्मेंद्र पटवारी, राजेंद्र ग्राम सेवक , सोनू भानु गादेरी, सहित महिला व पुरुष श्रद्धालू मौजूद रहै ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer