(दिपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में बुधवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी उत्सव एकादशी खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री श्याम प्रभु का गुणगान व ताली कीर्तन दोपहर 4.00 बजे से द्वारा श्याम महिमा का गुणगान किया गया।
कीर्तन का दौरा जारी है। श्याम प्रेमी बाबा श्याम मंदिर की चौखट पर धोक लगाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। बाबा श्याम के दीवानों का लगातार रेला बढ़ता ही जा रहा है। श्याम भक्तों ने एक से बढ़कर एक श्याम महिमा का गुणगान किया।
श्याम मित्र मंडल विकास समिति के सदस्य कार्यकर्ता ने सुबह से लेकर शाम तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन अलौकिक श्रृंगार श्याम प्रेमी मुकेश अग्रोया मेड़तासिटी द्वारा बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। युवा शक्ति ने एक से बढ़कर एक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया।
मंदिर के पुजारी पुखराज दुबे ने बाबा श्याम के दरबार में आए सभी श्याम भक्तों पर बाबा श्याम की मोर पंख सीर पर फेरी बाद में महाआरती में बड़ी संख्या में श्याम भक्त पहुंचे बाबा श्याम मंदिर की चौखट पर धोक लगाई और अपने परिवार देश व गांव की खुशहाली की कामना की रियांबड़ी सहित आस पास से आए श्याम प्रेमी बाबा का निशान लेकर जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा तीन बाण धारी की बाबा श्याम के दर्शन किए और अपने परिवार और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की श्री हरि को समर्पित मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी मोक्षदा एकादशी मनाई मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है
इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है इस दिन दान का फल अनंत गुना मात्र में प्राप्त होता है । स्थानीय कलाकार एवं बाहरी कलाकारों ने श्याम महिमा का गुणगान किया। गणपति वंदना मारी सभा में रंग बरसाओ गुरु वंदना सतगुरु आया पावणा तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना। मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना।
मेरा श्याम आ जाता है मेरे इतनी कृपा सांवरे बनाए मेरा श्याम बडा रंगीला हारे का सहारा खाटू श्याम,,,,,,,इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना,,,,,,, आज तेरे भक्तों पे सरकार हो जाए लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,,,,,,,,सुन सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम,,,, श्याम ऐसी कृपा बरसा दे मैं तो हूं सांवरिया तेरे चरणों का पुजारी,,,,,, श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है।
श्याम मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा आए श्याम भक्तों का दुपट्टा पहन कर भव्य स्वागत किया गया। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी पर्व पर और अखंड ज्योति नयनाभिराम श्रृंगारा पुष्प वर्षा की गई बड़ी संख्या में श्याम भक्त सभी श्यामप्रेमी इस श्याममयी आयोजन हुआ श्याम बाबा का दर्शन कर लाभ अर्जित किया ।