मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर में ओम मुक्ति धाम स्थित है जहाँ पर लगभग 250 पेड़-पौधे है तथा अनेक समाजो के लोग अन्तिम संस्कार हेतु आते है। समिति अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर ने बताया की छह माह पूर्व भी मकराना विधायक को नलकूप हेतु अवगत करवाया था।
लेकिन कार्य मे देरी होने के कारण पुनः विधायक महोदय को अवगत करवाया गया है। सचिव फूलचन्द परेवा ने बताया की मुक्ति धाम में पानी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण असुविधा महसूस होती है। जिस पर मकराना विधायक ने कहा की ओम मुक्ति धाम में विधायक कोष से ही नलकूप की स्वीकृत आयेगी तथा पानी की कोई कमी नही रहने दी जायेगी। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, समिति अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर, सचिव फूलचन्द परेवा, सदस्य भागूराम बागड़ी, रामेश्वर रेगर, कमल वाल्मिकी, अमित बागड़ी, पार्षद पुत्र मनान भाटी, अरशद चौधरी, बिरदाराम नायक उपस्थित रहे।