विद्यार्थियों ने दी रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियां।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय फुलेरा में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वा स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव, रहे।
इसअवसर पर प्राचार्य ने संगठन के प्रारूप और प्रशासनिक गतिविधियोंपर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़- चढ़कर कर भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केंद्रीय विद्यालय गीत, सामूहिक राजस्थानी लोक नृत्य, सामूहिक पंजाबी लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग आदि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इसअवसर पर छात्र गिरिराज और विद्यालय शिक्षक हरि सिंह गुर्जर द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बच्चों का एक मित्रता कबड्डी मैच भी खेला गया। इस मौके पर कार्यक्रमों की एंकरिंग 11 वीं कक्षा की छात्रा निहारिका ने की।