मकराना के दानिश ने किया शहर, राज्य सहित देश का नाम रोशन


इंग्लैंड में एमबीए में प्रथम स्थान किया प्राप्त
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के प्रतिष्ठित सीनियर एडवोकेट शेख अकबर अली के सुपुत्र दानिश अली ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ बरमिंघम से एमबीए में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें कि दानिश की कक्षा पांच तक मकराना के विवेकानंद स्कूल मे, उसके बाद नो वी तक नागपुर महाराष्ट्र मे सेंटर पोइंट स्कूल से, दसवीं से बारहवीं बैगलोर के जीबीएस इंटरनेशनल स्कूल से, उसके बाद जैन युनिवर्सिटी बैंगलोर से बीबीए कर ग्रेजुएशन किया। उसके बाद इंग्लैंड के बरमिंघम युनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट मे मास्टरस वित मैरिट पास किया हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मकराना के दानिश को डिग्री व अवार्ड से सम्मानित किया गया। दानिश के पिता शेख अकबर अली ने बताया कि दानिश हमेशा मकराना से बाहर रहकर शिक्षित होकर बिजनेस करना चाहता है इसी दृढ़ संकल्प से कम उम्र में मकराना से बाहर अच्छी शिक्षा के लिए गया, साथ ही उन्हें नियमित जिम का और स्वयं कुकिंग का भी शौक है। दानिश के इंग्लैंड में सम्मानित की खबर से पूरे परिवार और शहर में खुशी का माहौल बन गया। सभी ने एक दूसरे को दानिश की उपलब्धि पर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ परिजनों को शुभकामनाएं दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer