पांच दिवसीय ओपन एयर सेशन कैंप का हुआ समापन


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के निकटवर्ती बोरावड के गीतांजलि बी,एड, कॉलेज व आर के टी टी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा ओपन एयर सेशन कैंप का समापन समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत एवं समारोह की अध्यक्षता यूको बैंक सहायक प्रबंधक राम जस घायल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विधिवत्त शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात गीतांजलि बी,एड, कॉलेज एवं आरकेटीटी कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, वेस्टर्न नृत्य और कई प्रकार के नाटक कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिस गीतांजलि का अवार्ड एवं मिस आर के टीटी कॉलेज का अवार्ड भी अलग-अलग छात्र अध्यापिकाओ को प्रदान किया गया। मिस गीतांजलि प्रतियोगिता की विजेता रकम सैनी रही जबकि फर्स्ट रनर अप सुनीता कुमावत रही।

सेकंड रनर अप पूजा कूकना रही। इसी प्रकार आरकेटीटी कॉलेज की मिस आर के टीटी की विजेता करणवीर कौर रही। आए हुए अतिथियों ने सभी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा पांच दिवस में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के  विजेताओं का पारितोषिक प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भवानी सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन से छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य रविंद्र सिंह, शिविर प्रभारी नंदराम चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश चौहान, राजेंद्र महात्मा, राजेंद्र सैनी, मुरारी लाल मीणा, लाला पारीक, अनिता कुमावत, श्री राम अड्डानिया, महावीर सिंह, आबिद अली, तनुजा खटोड़, सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कालेज निदेशक परवेज खान ने आए  हुए सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer