राजीविका से जुड़ी लखपति दीदीयों का हुआ सम्मान
नागौर,
तेजाराम लाडणवा
जिला प्रशासन एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में शनिवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, खींवसर विधायक रेवतराम डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, प्रभारी अधिकारी कमर उल जमान चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस की मौजूदगी में हुआ। सम्मेलन में लखपति दीदीयों का सम्मान किया गया।
नागौर जिले में 1350 स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों को लखपति दीदी योजना से जोड़ा गया है।
सम्मेलन में अतिथियों ने महिला निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े 576 सदस्यों को 2 करोड़ 20 लाख का ऋण वितरण किया।
राजीविका द्वारा आजीविका संवर्धन राशि ट्रेंच वन के रूप में 560 स्वयं सहायता समूहों को 84 लाख रुपए की राशि खातों में हस्तांतरित की गई।
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से 350 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उदयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना और वर्चुअल माध्यम से राज्यस्तरीय समारोह को देखा।
सम्मेलन में राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक एवं अतिरिक्त सीईओ गौतमराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जुगल किशोर सैनी, महिला अधिकारिता विभाग की मेघा रत्न, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही, ओमप्रकाश सेन, सरोज प्रजापत, जगदीश बिडियासर, एसीबीईओ राधेश्याम गोदारा, जायल एसडीएम अभिलाषा चौधरी, स्पाइस बोर्ड अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, हरीराम धारणियां, महावीर सिंह सांदू, नृत्य गोपाल मितल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।