महिला शक्ति ने देखी प्रदर्शनी, जानी योजनाएं, नेत्र जांच करवाई


जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का तीसरा दिन


नागौर।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में टाउन हॉल में लगाई गई जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी के तीसरे दिन महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस महिला सम्मेलन को  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर से ऑनलाइन संबोधित किया।

इस किसान सम्मेलन में नागौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं ने भी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान महिला शक्ति ने राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में शनिवार को आयोजित महिला सम्मेलन में भी विशेष नेत्र जांच शिविर लगाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा साइटसेवर्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर में 45 महिलाओं की नेत्र जांच की गई, जिनमें से चार मोतियाबिंद से ग्रसित मिलीं। इसके अतिरिक्त शिविर में 18 पुरूषों की भी नेत्र जांच की गई, जिनमें से एक मोतियाबिंद से ग्रसित मिला। मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों को राजकीय अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रैफर किया जाएगा।  इस नेत्र जांच शिविर में नेत्र सहायक देवाराम व विकास ने अपनी सेवाएं दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer