फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर भोपाल जयपुर ट्रेन 19711/19712 को रेल प्रशासन ने 29 नवंबर 24
से 13 जनवरी 2025 तक इस ट्रेन को जयपुर के बजाय कनकपुरा तक ही चलाया जारहा था, जिससे दैनिक रेल यात्री व आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,
इस संबंध में दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा की ओर से मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार व अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गौड को ज्ञापन देकर इस विकेट समस्या से तुरंत निजात दिलाकर इस ट्रेन को पुन: जयपुर स्टेशन से ही चलाए जाने की पूरी जोर शब्दों में मांग रखी
इस पर रेल प्रशासन ने दैनिक रेलयात्री संघ ‘एकी’ की मांग को स्वीकार करते हुए 15 दिसंबर 2024 यानी कल से जयपुर- भोपाल- जयपुर ट्रेन को पुनः जयपुर से ही चालने के आदेश जारी कर दिए हैं
इसके लिए दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत फुलेरा महा प्रबंधक ,मंडल रेल प्रबंधक ,अपर मंडल रेल प्रबंधक संहित रेलप्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।