[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उपखंड स्तरीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का हुआ गठन


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना के उपखंड स्तरीय राजस्थान सरकार के सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों की एक बैठक शहर के नोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 5 वर्षीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य गंगाराम गुर्जर को अध्यक्ष, अब्दुल वहीद खिलजी को सचिव, अब्दुल हमीद बेहलीम को उपाध्यक्ष, अबरार अहमद अंसारी को उपसचिव नियुक्त किया गया। सक्रिय सदस्यों के साथ-साथ प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री, वित्तीय सलाहकार, प्रशासनिक सलाहकार और संरक्षक भी बनाए गए। बैठक में इनकम टैक्स कार्ड, रिटर्न, फैमिली पेंशन, नॉमिनेशन आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई

जिन पर अध्यक्ष गंगाराम गुर्जर ने खुलकर प्रकाश डाला और पेंशनर या उनके परिवारजन की समस्याओं को मिलजुल कर दूर करने की बात कही। मकराना पेंशनर संघ का सदस्य निशुल्क बनाए जाने का सभी ने समर्थन किया, साथ ही प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को बैठक रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया ताकि सभी पेंशनर्स अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सके और पेंशनर योजना का लाभ उठा सके।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]