[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पीएम मोदी की जनसभा  की तैयारीयां जोरों पर।


पूर्व विधायक कुमावत ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मीटिंग कर किया आह्वान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के समस्त मंडल अध्यक्षों,पदाधिकारियों व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग रविवार को विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं ओबीसी के राष्ट्रीय मंत्री  निर्मल कुमावत तथा संभाग सह प्रभारी संजीव  भारद्वाज के सानिध्य में विधायक आवास पर आयोजित की गई

जिसमें आगामी 17 दिसंबर 2024 को राजस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के कुशल नेतृत्व में राजस्थान सरकार के निर्णायक तथा सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 दिसम्बर को प्रस्तावित जयपुर में विशाल जनसभा हेतु सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में जयपुर प्रस्थान हेतू कार्यों का विभाजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा एव  विधायक  निर्मल कुमावत, संभाग सह प्रभारी संजीव भारद्वाज ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि राजस्थान में हमारे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में विकासशील भाजपा की सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर, राज्य के  युवाओं को रोजगार देने के साथ 17 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर क्षेत्र केअधिक  से अधिक कार्यकर्ताओं को जनसभा में सम्मिलित होने का आह्वान किया इस मौके पर पूर्व विधायक ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण दक्षिण जिला महामंत्री  अजयपाल सिंह नाथावत, मंडल अध्यक्ष  जितेंद्र  डांगरा, नटवर पारीक, प्रणव कयाल,लक्ष्मीकांत  तोतला,बाबूलाल यादव, नन्दसिंह मनोहर, देवकरण  गुर्जर, ह्रदय सुमन शर्मा, बालकिशन  जांगिड़, वर्धमानकाला,संजय  पारीक,बद्रीनारायण शर्मा, महावीर जैन,गजेंद्र सिंह  शेखावत,सुरेश  मिश्रा, रतन राजोरा,सुरेश कुमार  सैनी, हरीश  कुमावत, राजेंद्र कुमावत,यतेंद्र  झाकड़ा,मदन गढ़वाल, पूजा भाटी,जितेंद्र  वर्मा, श्रवण वर्मा,त्रिलोक चंद भाटी,धर्मेंद्र सैनी, संजय वार्ष्णेय, मुकेश गेनोलिया  सहित सैकड़ों वरिष्ठ एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]