[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सथानी में एक गरीब परिवार से राम भी रुठा और राज भी



तीन बहनों का इकलौता भाई 17 महीनों से लापता अपने ससुराल जाने की बात  निकला था घर से

(दीपेंद्र सिंह राठौड़)
पादूकलां। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत सथानाकलां के ग्राम सथानी के एक युवा17माह से घर से लापता आज तक कोई सुराग नहीं मिला।  जानकारी के अनुसार सथानी निवासी चेनाराम लेगा पुत्र भीखाराम लेगा  26 जून 2023 घर से लापता हुआ।

परिजनों को अपने ससुराल जाने की बात कही उसके बाद आज तक कोई पता नहीं लगा। गुमशुदा की रिपोर्ट भी पुलिस थाना पादूकलां में दर्ज करवाई  चेनाराम के तीन बहने हैं और चेनाराम खुद शादीशुदा है चेनाराम के तीन पुत्रियां हैं। यह पहले महाराष्ट्र पुणे में साड़ी का कार्य करता था। दो बच्चियों पढ़ाई कर रही है एक छोटी है। माता सीता देवी  का  बेटा घर से लापता हो हुआ तब से लेकर आज तक माता सीता देवी का दिमाग का संतुलन सही नहीं  है कि मेरा बेटा कब आएगा घर और पिता भीखा राम लेगा भी हार्ट पेशेंट है। घर चलाने वाला एकमात्र लड़का था।


पशुपालन व मजदूरी कर  वृद्ध दादा कर रहे हैं अपनी पोतीयों का पालन पोषण
चेनाराम कि माता बेटे के खो जाने के बाद से मानसिक रूप से कमजोर हो गई है,उनेक पिता व पत्नी अपने पति के बिना दर दर की ठोकरें खा रही हैं और अपने बच्चों का पेट भरने के लिए मजदूरी कर रही हैं व इसकी तीन छोटी नन्ही मुन्नी बालिकाएं अपने पिता के बिना शिक्षा से दिन बे दिन वंचित हो रही हैं तथा इसकी तीन छोटी बहिनें अपने भाई के गुम होने के बाद से कोई भी त्यौहार हंसी खुशी नहीं मना पा रही हैं!

इसके गुम होने के दिन से आज दिन तक इसका पूरा परिवार, रिश्तेदार, समाज, मित्रगण, गांव के सभी लोग चेना राम लेगा के वापस घर पर लौटने की आस लगाकर अपनी नजरें इसके लौट आने की राहें पर
तीन पुत्री का पिता वह तीन बहनों इकलौता का भाई है चेनाराम
चेनाराम के तीन पत्रिया में तीन बहनों का भाई है एक वृद्ध माता और पिता आज भी अपने पुत्र की आस लगाए बैठे हैं कि उनका पुत्र आएगा
पिता को आस थी की आ जाएगा पुत्र
पिता भीकाराम ने बताया कि अक्षर मेरा पुत्र बाहर जाया करता था अधिकतर एक दो महीने से आ जाएगा लेकिन अबकी बार तो वापस आया ही नहीं

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]