चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसंबर रविवार को


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने न्यायालय परिसर में 22 दिसम्बर रविवार को होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लोक अदालत का प्रचार प्रसार के लिए अधिवक्तागण, फरिकेन, आमजन की प्रि काउन्सिल, मिटिंग ली गई।

जिसमें पेनल अधिवक्ता हनीफी ने फरिकेन, आमजन को कहा कि अपने लम्बित मामलों का निस्तारण राजीनामा के जरिए करें और अधिवक्तागण को कहा कि आप अपने अपने फरिकेन को समझाइश करके मामला सुलझाने की कोशिश कराने में मदद करें, तथा पेनल अधिवक्ता हनीफी ने कहा कि 22 दिसम्बर रविवार को न्यायालय परिसर मकराना में राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न बैचों द्वारा आयोजित की जायेगी, जिसमें राजीनामा योग्य फोजदारी प्रकरण, सिविल प्रकरण, पति पत्नी के पारिवारिक प्रकरण, भरण पोषण के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, क्लेम के प्रकरण, 138 एन आई एक्ट के प्रकरण, मकराना व मकराना तहसील के बैंकों के प्रकरण, प्रि लिटिगेशन के मामले, राजस्व मामले जैसे नाम शुद्धिकरण, रास्ते का विवाद, बिजली, पानी, टेलीफोन एक्सचेंज के मामले आदि का निस्तारण तुरन्त व मौके पर ही किए जायेंगे व वर्षों पुराने मामलों में भी पक्षकारों को बिठाकर समझाईश करके निस्तारण किया जायेगा। ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ए डी जे मकराना आशा चौधरी ने आमजन को कहा कि 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने अपने लम्बित राजीनामा योग्य मामलों का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करवाऐ। इस अवसर पर अधिवक्तागण तलत हुसैन हनीफी, राजेश चन्द्र पारख, आबिद गौड़, शुभम माहेश्वरी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer