पुणे एलप्रो सिटी स्क्वायर मॉल में महिलाओं ने सीखे मेकअप के नए आयाम।


सुप्रसिद्ध मेकअपआर्टिस्ट, व आर्किटेक्ट कु.योगिता ने पुणे में दिखाई हस्त कला।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)
फुलेरा जयपुर ग्रामीण की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और आर्किटेक्ट, आर. योगिता कुमावत ने पुणे के एलप्रो सिटी स्क्वायर मॉल में सफल मेकअप मास्टर क्लास काआयोजन किया, इस मास्टर क्लास को फॉर एवर 52 ब्रांड्स ने प्रस्तुत किया और द सिब्लिंग प्रोडक्शन, गुरु कुमावत के नेतृत्व में, प्रायोजित किया गया।

ब्यूटी ब्लिस बाय योगिता के तत्वावधान में आयोजित इस मास्टर क्लास को नेवर वॉइड फोटोग्राफी ने अपने कैमरे में कैद किया। मानस त्रिवेदी ने इस मास्टर क्लास का संगठन किया, जिसमें कु.योगिता की मेकअप और आर्किटेक्चर की विशेषज्ञता का अनोखा संगम देखने को मिला। इस मास्टर क्लास में महिलाओं ने मेकअप के नए आयाम सीखे और अपने सौंदर्य को नए तरीके से प्रस्तुत करने के तरीके जाने।

इस मास्टर क्लास की सफलता ने साबित किया कि सहयोग और नवाचार की शक्ति से कुछ भी असंभव नहीं है।
इस मास्टर क्लास में महिलाओं ने मेकअप के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना,जैसे कि मेकअप के लिए सही उत्पादों का चयन, मेकअप के लिए सही तकनीकीकों का उपयोग,और मेकअप के लिए सही सौंदर्य उत्पादों का चयन। इसके अलावा, महिलाओं ने अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों केबारे में भी जाना, जैसे कि स्किन केयर, हेयर केयर,और फिटनेस के बारे में।

इस मास्टर क्लास में महिलाओं ने अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में जाना और अपने सौंदर्य को नए तरीके से प्रस्तुत करने के तरीके सीखे। इस मास्टर क्लास के आयोजन से महिलाओं को अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिली और उन्होंने अपने सौंदर्य को नए तरीके से प्रस्तुत करने के तरीके सीखे।इस मेकअप मास्टर क्लास के सफल आयोजन में उपस्थित महिलाओं ने मेकअप आर्टिस्ट एवं आर्किटेक्ट कु. योगिता कुमावत का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer