[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सर्दी ने दिखने शुरू किये तेवर, सब्जियों में नुकसान की आशंका, जौ और गेहूं की फसल को हो सकता है फायदा,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शीत लहर के चलते बढ़ती सर्दी से जन जीवन ठहरसा गया है।

सुबह व शाम कस्बे की सड़के सूनी हो जाती है वही प्रातः व सांय काल लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर तपते हुए देखे गए हैं, जबकि दूसरी ओर हरिपुरा निवासी किसान लालचंद नेतड, भंवरलालदूधवाल,भागचंद ककरालिया, गणैश यादव सहित अन्य किसानो ने जानकारी देते बताया कि क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से शीतलहर चलने व पाला पड़ने से टमाटर, मटर, मिर्च आदि सब्जियों सहित सरसो की फसल को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।

दूसरी ओर सर्दी तेज पड़ने से जौ, गेहूं आदि फसलों को फायदा हो सकता है।सिचांई की पाइप लाइन में बर्फ जम गई। किसान सब्जियों को बचाने के लिए तिरपाल आदि से ढककर बचाव कर रहे हैं। सर्दी पड़ने से ग्रामीणों की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला है और शीतलहर चलने से लोगों को दिनभर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वही बाजारो मे भी सन्नाटा सा छाया रहता है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]