नलकूप से केबिल चोरी कर भागते दो चोरों को युवाओ ने दबोचा


रूण- इंदौकली के सभी समाज के लोगों ने पुलिस के समक्ष दिया धरना

मेड़तासिटी -कुचेरा थाना क्षेत्र के इंदोकली गांव की सरहद स्थित नलकूप से विद्युत केबल चोरी कर रूण तालाब के पास से भाग रहे चोरों की भनक लगने पर गुरुवार अर्धरात्रि में रूण के चार युवाओं ने पीछा करके दो चोरों को दबोच लिया और मौके पर ही चोरी की हुई केबल जप्त कर ली।

उसके बाद ग्रामीणों द्वारा कुचेरा थाना को सूचना दी गई। जिस पर थानाधिकारी सुनील चौधरी, हैडकांस्टेबल दयाराम महिया, हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, आह सूचना अधिकारी सहीराम तांडी, बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इंदोकली निवासी रामस्वरूप पुत्र तेजाराम भाकर ने थाने में रिपोर्ट दी कि इंदोकली स्थित उसके नलकूप से गुरुवार अर्ध रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्युत केबल चोरी कर ली इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, मगर रूण के ग्रामीणों द्वारा चोरों से पूछताछ के बाद रात को उन्हें फोन करने पर ही पता चला ।



*चार युवाओ ने जान पर खेल कर चोरों को दबोचा*

जानकारी के तहत केबल चोर ईदोकली से रूण होते हुए भटनोखा की तरफ भाग रहे थे ऐसे में रूण रतनासागर तालाब के पास नाथूराम गोलिया, सलाम अली, सुरेंद्र और उमरदीन रात 12 बजे तालाब के गार्डन के लिए खोदी गई एक नई ट्यूबवेल को चैक कर रहे थे, ऐसे में समीप से गुजर रहे मूडिया सड़क से दो बाइक सवार को देखने पर संदिग्ध लगे और इन्होंने आवाज देकर रोकने का प्रयास किया तो वह भाग गए ऐसे में इन्होंने जान पर खेलकर 2 किलोमीटर का पीछा किया और रूण निवासी जावेद पुत्र अहसान सांईं व इमरान पुत्र कमरूद्दीन तेली को केबल सहित दबोच लिया। जिन्हें कुचेरा थाना ले जाकर पुलिस ने  पूछताछ करके गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।



*रूण इंदोकली के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया धरना और रखी अपनी मांगे*

सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोलिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भंवरूराम मेघवाल और पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम सुंदर गोलिया सहित रूण, इंदोकली के अनेक ग्रामीणों ने कुचेरा थाना अधिकारी सुनील चौधरी के समक्ष मांगे रखी कि पिछले 6 महीने के अंदर यहां पर लाखों रुपए की केबल चोरी हो चुकी है ऐसे में किसानों को काफी नुकसान हुआ है इसीलिए इस चोरी के साथ-साथ अन्य चोरियों का भी खुलासा होना जरूरी है। थानाधिकारी सुनील चौधरी ने सबसे पहले सभी ग्रामीणों को और उन युवाओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने चोरों को पकड़ने में सहयोग किया और इन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी सभी चोरियों का खुलासा करने का प्रयास करेंगे और केबल चोरों और खरीदारों को बक्सा नहीं जाएगा और  जो केबल खरीददार है या इनका सहयोग करता है उनको भी गिरफ्तार करेंगे । इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer