रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण -कलयुग के इस दौर में भी ईमानदारी अभी जिंदा है। एक ईमानदार किसान ने गरीब मजदूर का गुम हुआ मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। जानकारी के तहत गवालू गांव के रामलाल फ़िड़ोदा अपने रिश्तेदारों के यहां पर पान मेथी सुखाकर रविवार देर शाम को नोखा चांदावता से वापस गांव जा रहे थे तभी रूण गांव की जेतमालों की ढाणी के पास बन रही नई डामर सड़क पर रियल मी सी 65 मोबाइल रोड़ पर पड़ा मिला।
उन्होंने इसकी सूचना मीडिया को दी और मीडिया के प्रयासों से इसके मालिक फलोदी जिले के हबीब को यह मोबाइल सौंपा गया, हबीब इन दिनों इसी ढाणी के पास निर्माणधीन डामर सड़क पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था और उसका मोबाइल ट्रैक्टर चलाते हुए गिर गया था, मोबाइल पाकर हबीब के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी। वही हबीब ने इनाम देना चाहा, मगर किसान रामलाल ने इनाम लेने से मना कर दिया। इस मौके पर धर्माराम गालवा भी मौजूद रहे।