फुलेरा की बेटी नेहा खारडिया ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।


क्षेत्र व माता-पिता का नाम किया रोशन। बधाई देने वालों का लगा तांता।
बेटियों को उचित मार्ग दर्शन और प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे की प्रतिभावान बेटी नेहा खरड़िया पुत्री प्रेम प्रकाश खारडिया ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।

फुलेरा दादू नगर कॉलोनी निवासी प्रेम प्रकाश वर्मा की सुपुत्री नेहा खारडिया ने 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ किशन राव बागडे से “डॉक्टरेट” पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया उन्होंने यह उपाधि राजस्थान कृषि महाविद्यालय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर से मृदा विज्ञान(सॉइल साइंस) विषय में डॉ. पीडी सिंह के मार्गदर्शन में अर्जित की है। नेहा खारडिया ने”जस्ता रूपांतरण, उपयोग क्षमता औरगेहूं(ट्रिटिकम एस्टिवम एल.) की उत्पादकता पर जस्ता अनुप्रयोग का प्रभाव’ विषय पर गहन अध्ययन किया।

नेहा खारडिया ने कहा मैं अपनी उपलब्धि के लिए अपने दादा बद्री नारायण खारड़िया, दादी श्रीमती ग्यारस देवी, व माता-पिता भंवरी देवी/प्रेम प्रकाश वर्मा के प्रति हृदय से आभार प्रकट करती हूं, उनके मार्गदर्शन आशीर्वाद और अटूट विश्वास ने मुझे हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा मैं अपने प्रिय ब्रादर्स प्रियकांत और पौरुष कुमार को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ देते हुए हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया, इनसभी के सहयोग से मेरे सफर में यह मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे।

पिता प्रेम प्रकाश का कहना है कि’बेटियों को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है, गौरतलब है कि नेहा खारड़िया ने मृदा विज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण की है, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 14 शोध पत्रों और 11 पुस्तक अध्यायों के साथ-साथ 17 लोकप्रिय लिखो और एक संपादित पुस्तक में योगदान दिया है वहीं सात राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में पेपर प्रस्तुत किए हैं और पीएचडी कार्यक्रम के दौरान कई सेमिनारों कई प्रशिक्षणों में भाग लिया है। वर्तमान में नेहा खारड़िया राजकीय कृषि महाविद्यालय गंगापुर भीलवाड़ा में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer