पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी एक वकील पर्यावरण सृष्टि का श्रृंगार है, तो मुक पक्षियों का दाना पानी एक सेवा: एड. जायसवाल


फुलेरा(दामोदर कुमावत)
कस्बे के हनुमान नगर निवासी एडवोकेट नंदकिशोर जायसवाल ने पर्यावरण व पक्षियों की सेवा का जुम्मा ऐसे पकड़ रखा है जैसे एक परिवार के मुखिया अपने परिवार के प्रति सजग, एडवोकेट जायसवाल की कर्मभूमि जयपुर स्थित सिविल न्यायालय में अपनी वकालत करते हुए भी समय का उपयोग करते हुए प्रतिदिन प्रातः काल नियमित रूप से पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था किए बिना नहीं रहते।

वहीं रविवार व छुट्टी का दिन हो कस्बे के रेलवे इंस्टिट्यूट में लगी जिम व क्रीड़ा स्थलों की सफाई करने तथा पंछियों के दाना पानी की व्यवस्था किए बिना वह अपने कर्तव्य पर नहीं जाते,गौरतलब है कि रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर के कोने में एक छोटे चमन को विकसित कर रखा है जहां पंछियों, पक्षियों, चिड़िया आदि का आशियाना बना हुआ है, जो प्रातः काल एडवोकेट नंद किशोर जयसवाल की आवाज सुनते ही पंछी चह चाहट और कोलाहल शुरू कर देते है,

उनके दाना पानी की व्यवस्था करना ही वकील साहब का कर्म सा बन गया है, इसी प्रकार इस क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति अपने सजगता के चलते इस बगिया और क्रीडा जिम, क्रीडा स्थल पर साफ सफाई की सभी जिम्मेदारी संभालते हुए हर आने वाले युवाओं को प्रेरित करती है। पर्यावरण को बनाए रखने के लिए सदैव पेड़ पौधे लगाना व उनकी देखभाल करना इनके जहन में बस गया है।

वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर आने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं। एड. जयसवाल कहते हैं कि पर्यावरण सृष्टि का श्रृंगार है, वहीं मुक पक्षियों का दाना पानी एक सेवा है। हमें ऐसा करने में एक सुकून मिलता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer