राजस्व अधिकारी ने पैड लगवा कर प्रेषित की रिपोर्ट।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के समीप हिरनोदा रेलवे स्टेशन के पास बन रहे रेलवे टर्मिनल डिपो यार्ड के निर्माण क्षेत्र में हस्ती केमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा काटे गए 617 पेड़ों के एवज में 10 गुना पेड़ लगाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर ने राज्य सरकार को आदेश जारी कर काटे गए पेड़ों की एवज में 10 गुना पेड़ पुनः लगाकर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश जारी किए थे।
जिसकी पालन में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार सांभर ने हाई कोर्ट के आदेश और राज्य सरकार के अनुशंसा में रेलवे टर्मिनल डिपो यार्ड के निर्माण कंपनी मैसर्स हस्ती पेट्रोकेमिकल् और शिपिंग लिमिटेड कंपनी b1 शास्त्री नगर शास्त्री सर्कल सेंड पाल स्कूल के सामने जोधपुर को काटे जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना पेड़ लगाए जाने हेतु राज्य सरकार को मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया, इस प्रकार उक्त कंपनी द्वारा हटाए गए,काटे जाने वाले 617 पेड़ों के बदले 6170 पेड़ लगाए जाने हैं,
जिसमें पूर्व में 4178 पेड़ लगाए जा चुके हैं, इसकी सूचना दी जा चुकी है, इनकी सूचना प्रेषित की जा चुकी है प्रकरण में रेस्पोंडेंट संख्या 6 द्वारा 1992 पैड लगाए जा चुके हैं, जिसकी संलग्न कर प्रेषित की गई है इस प्रकार के रेस्पोंडेंट संख्या 6 मैसर्स हस्ती पेट्रोकेमिकल और शिपिंग लिमिटेड कंपनी ने काटे जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना पेड़ लगाए जा चुके हैं जिसका तहसीलदार सांभर ने उपखंड अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करवा दिया गया है।