[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जरूरतमंदों को सर्दी के कपड़ों का किया निशुल्क वितरण


रूण फखरुद्दीन खोखर

कपड़े पाकर खुश हुए जरूरतमंद

रूण- नागौर जिले के गांव भटनोखा में मंगलवार को सर्दी के मौसम को मदैनजर रखते हुए निशुल्क कपड़ों का वितरण किया गया।

प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया मुंबई की संस्था अंत्योदय फाउंडेशन कपड़ा बैंक के निदेशक महेंद्र मेहता और अबरीश जैन मुंबई की ओर से भेजे गए कपड़ों का निशुल्क वितरण दीपक राजपुरोहित के विशेष सहयोग से हुआ।

सर्दी से बचाव के कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी नजर आई। संस्था के निदेशक महेंद्र मेहता ने बताया कि यह संस्था मुंबई में अपने पैसों से घर-घर से कपड़े इकट्ठे करके पिछले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को निशुल्क दे चुकी है,

जिनमें युपी, एमपी, गुजरात के अलावा राजस्थान के पच्चीस से ज्यादा जिलों में हर महीने निशुल्क कपड़ों का वितरण करती है। इस मौके पर प्रवीण राजपुरोहित, सुनील चौहान, दिनेश, पप्पू राम, महेंद्र मेघवाल, रामनिवास, हनुमान भाट सहित काफी ग्रामीणों ने कपड़ा वितरण में सहयोग दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]