[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सैनिक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- निकटवर्ती सैनणी गांव में शनिवार को शहीद रामपाल जाट की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान शहीद के परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2016 को पुणे में ड्यूटी के दौरान जवान रामपाल शहीद हुए थे।

इस मौके पर शहीद की मां फेफ़ी देवी, शहीद के पुत्र राकेश कासनिया, रामभरोस कासनिया ,झूमर राम खुडखुड़िया, आसाराम खुडखुड़िया , नाथूराम सर, ओम खुडखुड़िया , महेंद्र खुडखुड़िया, नेमाराम परजापत, लक्ष्मण खुडखुड़िया सहित कई ग्रामीणों ने 2 मिनट का मन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]