स्वर्गीय श्री फता राम मीणा की 25वीं पुण्यतिथि पर लगेगा शिविर
सुमेर मीणा
उदयपुरवाटी। निकटवर्ती नौरंगपुरा में स्थित श्री बूढ वाले बालाजी धाम पर स्वर्गीय श्री फताराम मीणा की 25वीं पुण्यतिथि पर चतुर्थ निशुल्क नेत्र जांच एवं अन्य लोगों का चिकित्सा शिविर 26 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस शिविर में मुख्य अतिथि विधायक भगवाना राम सैनी होंगे।
इस निशुल्क शिविर में आंख, नाक, कान, गला, दांत एवं फिजिशियन चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जाएगी ।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद झुन्झनू रतन मीणा जोधपुरा ,पूर्व सरपंच प्रमिला मीना जोधपुरा ,किशोरी लाल मीणा, नारु राम मीणा, डॉक्टर परमवीर मीणा ,इंजीनियर पंकज मीणा, इंजीनियर रविंद्र मीणा समस्त झिरवाल परिवार जोधपुरा सहित अन्य गणमान्य लोग चिकित्सा शिविर में सेवाएं देंगे।