दान:- नर सेवा सभी सेवाओं से बढ़कर सेवा है:- भामाशाह नेमीचंद जांगिड़

नथावडा़ में विशाल निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एंव ऑपरेशन शिविर आज

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान और उप कप्तान व खिलाड़ी करेंगे शिरकत
(दीपेंद्र सिंह राठौड़)
पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत नथावडा में निशुल्क लैस प्रत्यारोपण शिविर का आज 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। रामरघुनाथ महिया ने बताया कि मानस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नेमीचंद जांगिड़ एवं आरजी चैरिटेबल ट्रस्ट जैतारण के संयुक्त तत्वावधान आयोजित लैस प्रत्यारोपण एंव ऑपरेशन शिविर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा परामर्श, निशुल्क दवा शिविर का आयोजन कर मोतियाबिंद के लैंस प्रत्यारोपण एवं ऑपरेशन मुक्त में किए जाएंगे।

शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नथावडा़ परिसर में सुबह 9.30 बजे से 12:00 बजे तक होगा। शिविर में प्रत्येक मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा। शिविर स्थल नथावडा़ से जैतारण लाने व जाने की व्यवस्था और अल्प आहार भी निशुल्क है। और बताया कि भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन वालों को कंबल वितरण किये जाएंगे। भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि “नर सेवा – नारायण सेवा” का कहावत सभी सेवाओं में बढ़कर सेवा है। और बताया कि इस दौरान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम कप्तान रमेश सरतापे और उप कप्तान परशुराम देसले सहित टीम के खिलाड़ी वैभव सोनोने व मनोज सूरत भी शिरकत करेंगे। और महिया ने बताया कि भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ के सहयोग से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया था और हाल ही में इंटरनेशनल स्तर पर कई खेलों में कई करोड़ रुपए खर्च कर कई करोड़ रुपए खर्च कर भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ का निजी रूप से सहयोग रहा है। भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ ने बताया कि भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टिम के कप्तान वर्ल्ड कप विजेता रमेश सरतापे, उप कप्तान परशुराम देसले सहित खिलाड़ी वैभव सोनो ने और मनोज भी शिरकत करेंगे। और बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैचों के आयोजन में भामाशाह जांगिड़ का सहयोग रहा है और प्रति व्हीलचेयर लगभग 48 हजार की लागत से 14 खिलाड़ियों को खेल के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई और मानस कप के नाम से मैच का आयोजन किया गया था। और साथ ही खिलाड़ियों को संपूर्ण सुविधा के साथ नकद इनाम भी दिए गए। अब तक के इतिहास में व्हीलचेयर क्रिकेट में सबसे बड़ा आयोजन नेमीचंद भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ द्वारा करवाया गया है। वहीं गौशाला में ट्रैक्टर ट्रॉली दान करने सहित अनेक बड़े सामाजिक कार्यों में भामाशाह जांगिड़ का सहयोग रहा है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer