(दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां । कस्बे सहित आसपास ग्रामीण आंचल में बुधवार को तुलसी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तुलसी दिवस पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी माता की विधिवत पूजा अर्चना की परिवार की खुशहाली की कामना की महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। भजन कीर्तन का दौर जारी चारभुजा मंदिर व बोहरा भवन परिसर में चारभुजा महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन के साथ विधिवतपूजा-अर्चना तुलसी दिवस पर तुलसी की पूजा अर्चना कर संकल्प लिया है कि हर घर घर में तुलसी लगाने का आह्वान और निशुल्क वितरित की जाएगी तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है।
हिंदू धर्म में तुलसी पूजा की परंपराओं निकाल से चली आ रही है लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का पौधा जरूरत होता है। सुबह शाम श्रद्धा भाव से इसकी पूजा की जाती है तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है। तुलसी पूजा से बुरे विचारों का नाश होता है पद्म पुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगाता है तो इतना करने पर से उस मनुष्य को गंगा स्नान और 10 गोदान का फल मिलता है तुलसी पूजा से रोग नष्ट होते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
संतोष देवी टाक ने जिस घर में तुलसी रहती हो उस घर में देवता निवास करते हैं पर्यावरण शुद्ध पूरे देश में प्रदेश में आज तुलसी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है धार्मिक स्थलों का सार्वजनिक जगहों पर तुलसी के पौधा लगाने का आवाज उनकी देखरेख महिला मंडल ले रही है।महिला मंडल द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं चारभुजा महिला मंडल द्वारा चारभुजा मंदिर परिसर व तुलसी की 108 परिक्रमा लगाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दें महिला संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। अपने परिवार की खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी देश गांव की खुशहाली की कामना की इस दौरान संतोषदेवी टाक, शारदा देवी बोहरा, देवकी देवी पारीक,सुनिता बोहरा, सुंदरदेवी सैन, ज्ञानकंवर,कोमल सैन,कौशल्या देवी बोहरा,शांति देवी वैष्णव,जसू देवी सेन, राम पारीक लखन पारीक, गुनु बोहरा सहित महिला मंडल महिलाएं आदि मौजूद रही ।