आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक

जयपुर रैली की तैयारियों पर चर्चा
(दीपेंद्र सिंह राठौड़)
पादूकलां। सेक्टर पादूकलां, पादूखुर्द, और गवारडी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सामूहिक बैठक का आयोजन श्री श्याम मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में 8 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित हड़ताल और रैली को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।मांगों पर चर्चा
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों जैसे मानदेय वृद्धि और अन्य सुविधाओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की।

इस अवसर पर शंकुतला शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सरकार से वार्ता का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।वर्करों का कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन नाम मात्र का मानदेय मिलता है जिससे परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता, आईसीडीइस के साथी अन्य विभागों के कार्य करना पड़ता है । जहां भी भीड़ की आवश्यकता होती है आंगनबाड़ी वर्करों को बुलाया जाता है। अतः वर्करों ने स्थाई कर्मचारी बनाने,मानदेय बढ़ाने,कार्यक्षेत्र निर्धारित करने आदि मांगे को लेकर जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

इस धरना प्रदर्शन को लेकर जगह जगह पर मीटिंग आयोजित की जा रही है सभी को जयपुर पहुंचने का आह्वान किया गया। इसीलिए आंदोलन अनिवार्य हो गया है।बैठक में सेक्टर अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव मनोनीत किए गए। बैठक में सर्व समिति से अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया। पादूकलां सेक्टर अध्यक्ष सरोज सेन कोषाध्यक्ष इंद्र चौधरी सचिव शोभा देवी पादूखुर्द अध्यक्ष जूली कंवर कोषाध्यक्ष अनुराधा सचिव शारदा देवी गवारडी अध्यक्ष शारदा वैष्णव कोषाध्यक्ष भगवती सचिव शोभा मनोनीत किया। शकुंतला शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के ऑनलाइन कार्य बंद करने तथा मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जयपुर चलने का आह्वान किया। इस दौरान सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का का बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer