[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री उमा महेश्वर मंदिर पर महिला मंडल ने किया पोष बड़ों का आयोजन।


हरि कीर्तन के बाद हलवा बड़ों का भोग लगा किया डोना प्रसादी का वितरण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर श्री रामनगर महिला मंडल के तत्वाधान में बुधवार को पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री राम नगर महिला मंडल की सुशीला कुमावत ने बताया कि मंडल की महिलाओं ने प्रातःकाल मंदिर मेंभगवान श्री गणेश, शिव पार्वती व श्रीरामभक्त हनुमानजी का जलाभिषेक पूजा अर्चना व भव्य श्रृंगार कर सजावट की गई, तथा दोपहर से महिलामंडल की महिलाओं ने जमकर भजन कीर्तन किया,महिलाओं ने विभिन्न धुनों पर मनमोहन संगीत पर भजनों का आयोजन किया

इस पर महिलाएं नाच, झूम उठी तथा सांय 5:15 बजे श्री गणेश एवं भोलेनाथ सहित बालाजी को हलवा बड़ों का भोग लगाकर डोना प्रसादी का वितरण किया गया,जिसमें सैकड़ो लोगों ने पोष बड़ों का आनंद लिया,इस मौके पर संतोष भोडीवॉल,गुड्डी कुमावत,

सुमन भोडीवाल, कांता अग्रवाल,रेखा साहू, रंजना कुमावत, भगवती  कुमावत,शोभागुर्जर,सीमा कुमावत, निर्मला कुमावत, कांता कुमावत,सोनी देवी कुमावत तथा मुन्नी देवी कुमावत सहित दर्जनों महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]