रूण इंदोकली के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे नागौर
नागौर -पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण के 200 से ज्यादा ग्रामीण गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
विक्रम नरादणिया , भूतपूर्व सैनिक राधाकिशन जाजड़ा ,रामचंद्र डूकिया, अब्बास अली, गफ्फार मोहम्मद और फखरुद्दीन धर्म कांटा ने बताया ग्राम पंचायत रूण में वर्ष 2016-17 में गांव की बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए गांव के पास ही सरकारी भूमि के खसरा नंबर 863 और 1047 के कुछ हिस्से में आबादी भूमि का विस्तार किया,
इस भूमि पर पिछले 80-90 सालों से गरीब लोगों ने अपना जीवन यापन करने के लिए पशुओं के लिए बाड़े व अपने खुद के रहने के लिए मकान और कुछ दुकानें बनाई हुई है, इस जमीन पर गरीब विधवा औरतें भी अपने परिवार के साथ रह रही हैं
और परिवार का भरण पोषण करने के लिए कुछ दुकानों का निर्माण करके किराए पर भी दे रखा है, यही इनका जीवन का आधार है । इसी प्रकार इस भूमि के सभी बाड़े ,मकान इनके पुश्तैनी हैं। इन्होंने बताया कि इस जमीन पर इनके पूर्वजों का करीब 100 सालों से कब्जा किया हुआ है,
कुछ औरतों ने अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए बैंकों से लोन भी ले रखा है ,लेकिन वर्तमान ग्राम पंचायत ने वोटो की राजनीति की तानाशाही का उपयोग करते हुए इस रहवासी भूमि का झूठा अतिक्रमण बता कर हमको परेशान कर रहा है तथा इन गरीब लोगों और विधवा औरतों को इस जमीन पर बने मकानों , दुकानों से बेदखल करना चाहता है ,इसीलिए इन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर मौका देखने की गुजारिश की और न्याय दिलाने की बात कही। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर अरुण राजपुरोहित ने आश्वासन दिया कि हम जल्द ही मौका रिपोर्ट देखेंगें।