[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बीएसएफ के 108 वी वाहिनी के कमांडेंट अनु टी पी और असिसटेंट कमांडेंट डॉ.मनोज कुमावत का फुलेरा प्रवास के दौरान भव्य स्वागत।


राजनेता,व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने स्पेशल ट्रेन पर जवानों का किया अभिनंदन।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) सीमा सुरक्षा बल की 108 वीं बटालियन जैसलमेर में फुलेरा निवासी सीताराम कुमावत के पुत्र डॉ मनोज कुमावत सहायक कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर सेवारत हैं,

जो रविवार को बीएसएफ की स्पेशल रेल से 108 वीं बटालियन जैसलमेर से त्रिपुरा जाते समय फुलेरा रेलवे स्टेशन पर एसीएमओ डॉ मनोज कुमावत के परिवारजन, राजनेता, व्यापारियों व सामाजिक संगठनों द्वारा ट्रेन से पहुंची बटालियन के कमांडेंट अनु टीपी एवं एसीएमओ डॉ मनोज कुमावत तथा अधिकारियों का पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा अध्यक्ष प्रणव कयाल पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा तथा डॉ मनोज कुमावत की दादीजी श्रीमतीभंवरी देवी,

माताश्रीमती विमला,पिता सीताराम कुमावत, भैया डॉ सुनील,भाभी डॉ हिना, सोहन लाल, बाबू लाल कुमावत, पार्षद सरदार सिंह,भूपेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, श्रवन लाल कुमावत, अनिल शर्मा सहित गणमान्य लोगों ने बीएसएफ कमांडेंट अनु टीपी एवं डॉ मनोज कुमावत का साफा एवं मोतियों की माला पहना कर गाजे-बाजे ढोल से भारत माता के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया।

जबकि एसीएमओ डॉ मनोज की बहन रेखा कुमावत ने भैया के तिलक लगा कर,रक्षा सूत्र बांधकर मीठा मुंह करवा कर शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर बी एस एफ की 108 वीं बटालियन को जलपान करवाया गया। इस पर समस्त बीएसएफ जवानों ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह, संजय पारीक, स्वरूप चंद कुमावत, हेमंत कुमावत, कार्तिक कुमावत, सुनील भारद्वाज, सुरेश कुमावत सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]