फखरुद्दीन खोखर रूण
कस्बे में शोक की लहर
गाजे बाजे के साथ निकाली बैंकुठी
रूण(नागौर) गांव रूण में शनिवार को शतायु पार एक बुजुर्ग किसान का निधन होने से कस्बे में शोक की लहर छा गई। शिक्षक रामप्रसाद खाती और गोविंद राम ने बताया हमारे परिवार के बुजुर्ग 105 वर्षीय शोभाराम खाती का निधन शनिवार को हो गया, ऐसे में इनकी गाजे बाजे के साथ बैकुठी शमशान घाट तक निकाली गई और गमगीन माहौल में तीसरी पीढ़ी के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।
हरिराम और उनके पुत्र रामदेव ने बताया कि इनके पिताश्री बीमार होने पर सदैव देशी दवाई ही काम में लेते थे और अंत समय तक एकदम निरोग थे। इसी प्रकार खेती और किसानी में काम आने वाले लकड़ी के औजार बनाने में माहिर थे और एक अच्छे किसान भी थे और जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले थे। इसी प्रकार हमेशा अपने आस पड़ोस में रहने वालों को नशा मुक्ति का संदेश देते रहते थे। ग्रामीण नंदकिशोर सोनी, सैयद पीरबख्श,सुभान अली और बनेचंद जैन ने बताया कि उनकी कमी हमेशा खलेगी।