रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण (नागौर)-सोमवार को गांव सुरजन्यावास में मिट्टी एवं पानी की जांच निशुल्क की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र, अठीयासन, नागौर द्वारा चलाई जा रही मिट्टी एवं पानी जांच की वेन (बस) ग्राम सुरजर्नियावास में पहूंची। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गोपीचंद सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा संचालित वेन गांव-गांव पंहुचकर जांच की जा रही है।
मृदा प्रभारी सस्य विशेषज्ञ डॉ. हरि राम चौधरी ने बताया मृदा जांच के आधार पर ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनता है। इस कार्ड के आधार पर ही किसान अपनी खेती मे पोषक तत्व प्रबंधन करता है और अधिक उत्पादन प्राप्त करता है। केंद्र के प्रयोगशाला तकनीशियन ही मनीष जाजड़ा ने बताया कि अलग-अलग फसल में कितनी मात्रा में डीएपी यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट एवं सुक्ष्म पोषक तत्वों की मात्रा की जानकारी वेन द्वारा मृत जांच से ही पता चलता है।
इसी दौरान केंद्र के एस आर एफ श्री राकेश गुर्जर ने वेन की प्रयोगशाला जोलजाँच में अपना सहयोग दिया। इस प्रकार गांव के किसानो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी किसानो को मृदा एवं मिट्टी जांच की रिपोर्ट दी गयी ।