रूण फखरुद्दीन खोखर
11 घंटे रही बिजली बंद, गांव और ढाणीयों में रहा अंधेरा
रूण (नागौर)-मेड़ता सिटी से रूण आने वाली 132 बड़ी लाइन फाल्ट होने की वजह से सोमवार को लगभग 11 घंटे तक 10 गांव और ढाणीयों में बिजली सप्लाई बंद रही।
टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा ने बताया कि मेड़ता सिटी से रूण आने वाली लाइन के पोल नंबर 60 पर बड़ी लाइन की डिस्कें संभवत कोहरे के पानी की वजह से फाल्ट हो गई।
इनको सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा की देखरेख में टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा, महिपाल, दिनेश बटेसर के सहयोग से सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास फाल्ट लाइन को सुधार कर विद्युत सप्लाई को चालू किया गया। इस दौरान रूण 132 से जुड़े हुए सभी गांवों और ढाणीयों में 11 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रहने से विद्युत चालित सभी उद्योग धंधे बंद रहे घरों और प्रतिष्ठानों में अधेंरा छाया रहा।